Jagdalpur News: 2000 के नोट बंद होने पर क्या बोले बस्तर के लोग, जानें - बस्तर के लोग
जगदलपुर: आरबीआई ने 2 हजार के नोट बंद कर दिए हैं. इस मामले में जगदलपुर के व्यापारी और स्थानीय लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. स्थानीय लोग मानते हैं कि 2 हजार के नोट बंद होने से व्यापार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. यह निर्णय काफी अच्छा है. 2000 के नोट मार्केट में काफी समय से दिखाई नहीं दे रहे थे. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 2000 के नोट बंद होने पर काला धन पर लगाम लगाया जा सकता है. क्योंकि ये बड़े वर्ग के व्यापारी, उद्योगपति और ब्यूरोक्रेट्स के पास जमे होंगे, जिसे निकलने में काफी दिक्कत होगी. नोटबंदी होने की वजह से जो रखे हुए नोट हैं वो अब किसी काम के नहीं रहेंगे.
बस्तर के स्थानीय नागरिकों का मानना है कि अधिकतर लोग पैसे जमा करने के लिए बड़े नोट ही चुनते हैं. वे गुल्लक या अन्य चीजों में बड़े नोटों को रखना पसंद करते हैं. यदि देश के 50 लाख लोगों के पास भी 2000 का नोट पाया जाता है. तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पिछले नोटबंदी में जिस प्रकार की दिक्कतें देशवासियों को झेलनी पड़ी थी यह उसकी तरह तो नहीं और उस से कम भी नहीं होगी.