Lack Of Basic Facilities In Balrampur: बलरामपुर में एंबुलेंस न मिलने पर घायल को खाट पर लिटाकर चल पड़े ग्रामीण - शशांक गुप्ता
बलरामपुर:जिले सड़क न होने के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतें हो रही है. ताजा मामला जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत क्षेत्र का है. यहां बुधवार को एक युवक को काम करने के दौरान बैल ने पटक दिया, जिससे युवक घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई. गांव के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया.हालांकि एंबुलेंस गांव तक नहीं आ पाया. क्योंकि गांव में सड़क व्यवस्था सही नहीं है. हार कर परिजन घायल युवक को खाट पर लिटाकर एंबुलेंस तक पहुंचाए, जिसके बाद घायल का उपचार शुरू किया गया.
सूचना मिलते ही एंबुलेंस वाहन घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए लेने गई थी. लेकिन उनके घर तक एंबुलेंस के जाने के लिए रास्ता नहीं था. बड़े बड़े गड्ढे थे. इसके कारण एंबुलेंस वाहन उनके घर तक नहीं पहुंच सकी. -शशांक गुप्ता, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी
यह रास्ता जंगल की जमीन से होकर गुजरता है. अभी तक फॉरेस्ट विभाग की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिला है, जिसके कारण सड़क निर्माण नहीं हो सका है. जैसे ही वन विभाग की अनुमति मिलती है, तत्काल सड़क निर्माण का काम कराया जाएगा.-प्रमिला श्यामले, नगर पंचायत अध्यक्ष
दरअसल, क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 नवापारा का ये मामला है. गांव के लोगों का कहना है कि हर महीने नगर पंचायत को टैक्स देने के बाद भी आज तक वार्ड में विकास कार्य नहीं हुआ है.