छत्तीसगढ़

chhattisgarh

स्कूली छात्र उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां

ETV Bharat / videos

Four Riders On A Scooty: एक स्कूटी पर चार सवार, स्कूली छात्र उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां, वीडियो वायरल

By

Published : Aug 8, 2023, 7:23 PM IST

बलरामपुर:बाइक या स्कूटी चलाने के मामले में अक्सर नाबालिग नियमों को ताक पर रख देते हैं. स्कूली छात्र न तो नियमों की परवाह करते हैं और न ही उन्हें जोखिम का ख्याल रहता है. ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चार स्कूली छात्र एक ही स्कूटी पर सवार होकर बलरामपुर की सड़कों पर फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. 

एसपी आफिस और थाने के सामने से भी गुजरे:वीडियो में एक स्कूटी पर सवार होकर चारों स्कूली छात्र चांदो मोड़ से पुलिस अधीक्षक कार्यालय और थाने के सामने से होते हुए आत्मानंद स्कूल की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्कूली छात्र काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे हैं. छात्र खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही दूसरों के लिए भी परेशानी बन रहे हैं. यातायात पुलिस की तरफ से स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया. बावजूद इसके नाबालिग स्कूली छात्रों पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details