Desi Style In Sveep Program: पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर का देसी अंदाज, हाथों में मंजीरा लेकर मतदान के लिए किया जागरूक - तोला निक लागे का गा
बालोद : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन सक्रिय हो चुका है. स्वीप कार्यक्रम के तहत बालोद में मतदान को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिले में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन ने पद्मश्री कलाकार डोमार सिंह कुंवर को ब्रैंड एंबेसडर बनाया है, जिन्होंने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित होकर देसी अंदाज में लोगों को अवेयर किया. डोमार सिंह ने छत्तीसगढ़ी गीत गाकर लोगों को बताया कि मतदान कितना जरूरी है. ठेठ देसी अंदाज में हाथों में मंजीरा लिए पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर ने लोगों का खूब मनोरंजन किया.
'तोला निक लागे का गा': जागरूकता कार्यक्रम में 'तोला निक लागे का गा' गीत को मतदान जागरूकता से जोड़कर कलेक्टर कुलदीप शर्मा और एसपी के बीच डोमार सिंह ने प्रस्तुति दी. डोमार सिंह कुंवर का ये गीत लोगों के बीच खूब लोकप्रिय भी हो रहा है. इसके बाद संगीत सुनकर लोगों ने खूब ठहाके लगाए, अब यह वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा है. इस गीत की कलेक्टर और एसपी ने भी खूब तारीफ की है.दशकों से कर रहे जागरुक आपको बता दें कि डोमार सिंह कुंवर बीते दशकों ने नाचा आपको बता दें कि मतदाता जागरूकता को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने डोमार सिंह को नई जिम्मेदारी दी है. जिसके तहत वे आम जनता के बीच मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने पहुंच रहे हैं.