छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा में दहीहांडी प्रतियोगिता

ETV Bharat / videos

Dahi Handi Competition In Korba: कोरबा में दहीहांडी प्रतियोगिता, बजरंगी भाईजान आमापाली सक्ती ने हासिल किया पहला स्थान - Bajrangi Bhaijaan Aampali Sakti won Dahi handi

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2023, 11:30 PM IST

कोरबा: जन्माष्टमी के मौके पर कोरबा के राम दरबार में युवाओं के लिए बड़े स्तर पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने पर युवाओं की टोली को 51 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की गई थी. जिले में बजरंगी भाईजान आमापाली सक्ती ने सभी टीमों को पछाड़ कर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है. दरअसल, दही हांडी कार्यक्रम में कोरबा सहित अन्य जिलों की टीमें भी आई थी. इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. सभी टीमों ने दही हांडी फोड़ने के लिए अपना दम आजमाया. अंत में बजरंगी भाईजान आमापाली सक्ती ने सभी टीमों को पछाड़ कर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया. श्रीराम दरबार मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने विजेता टीम को 51 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया. प्रतियोगिता में कृष्णा टीम अंडीकछार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. आयोजक सदस्यों ने इस टीम को 31 हजार का नगद पुरस्कार दिया. अन्य 14 टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर आयोजकों ने हौसला बढ़ाया. सभी को सांत्वना राशि 2500-2500 रूपये नगद दिए गए. बता दें कि जिले में पहली बार ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details