बजरंग दल ने जलाया खड़गे का पुतला, बैन किए जाने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
एमसीबी: कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बजरंग दल को बैन करने को लेकर बयान दे दिया. इसे लेकर अब सियासत शुरू हो गयी है. एमसीबी जिला मुख्यालय के गांधी चौक में बजरंग दल ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे का पुतला दहन किया. पुतला दहन और प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बजरंग दल के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. चुनावी साल होने की वजह से प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है. पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.