छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सहायक शिक्षक फेडरेशन ने फिर उठाई मांग

ETV Bharat / videos

GPM latest news : सहायक शिक्षक फेडरेशन का विरोध प्रदर्शन, एक सूत्रीय मांग को लेकर हल्ला बोल - Assistant Teacher Federation protest

By

Published : Mar 14, 2023, 7:18 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संगठन ने एक सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय जिला मुख्यालय पर काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया है. शिक्षकों की मांग है कि प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति सरकार दूर करे. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन विगत 4 वर्ष से एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल लगातार सड़क की लड़ाई लड़ रहा है.

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप :आंदोलनकारी शिक्षकों की माने तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लगातार मुलाकात किया गया है. माननीय शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कमेटी का निर्माण किया गया. जो 3 महीने की थी. जिसका निर्णय आज तक किसी ने नहीं किया है. 16 महीने बीत जाने के बाद भी आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. शिक्षकों ने सरकार को चेताया है कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सरकार उनके लिए कोई निर्णय नहीं लेगी तो उसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की अपील :आंदोलनकारी शिक्षकों ने कहा कि " चुनाव पूर्व भी जन घोषणा पत्र के माध्यम से एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था कि संविलियन से वर्ग एक और दो को लाभ हुआ है. वर्ग तीन के साथ धोखा हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया था. मुख्यमंत्री महोदय से अपील है की एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से समस्त शिक्षक संवर्ग का सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर किया जाए.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details