छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एएसआई एनएल टांडेकर

ETV Bharat / videos

Durg Crime News: जब्त ट्रक छोड़ने के लिए एएसआई ने मांगी रिश्वत, शिकायत करने वाले शख्स से मांगी माफी ! - ASI trapped on bribery apologized in Durg

By

Published : Mar 25, 2023, 6:43 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 8:23 PM IST

दुर्ग:रिश्वत मामले में भिलाई-3 थाने के सस्पेंड एएसआई का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एएसआई पीड़ित के पैरों पर गिरकर माफी मांगता नजर आ रहा है. दरअसल रिश्वत मामले में शिकायत की भनक लगते ही एएसआई पीड़ित को मनाने पहुंचा था. वीडियो 6 मार्च का है. हालांकि पीड़ित पर एएसआई के माफी मांगने का असर नहीं पड़ा और उसने दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव से मामले की शिकायत कर दी, जिस पर एएसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है.  

15 हजार रुपये की मांगी थी रिश्वत:दरअसल मार्च के शुरुआत में भिलाई-3 पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने के जुर्म में सुखवंत सिंह की गाड़ी को पकड़ा था. आरोप है कि जब उन्होंने न्यायालय में चालान जमा करने की बात कही तो, एएसआई एनएल टांडेकर ने 15 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की. एएसआई ने रुपये मिलने के बाद ही गाड़ी छोड़ने की बात कही. इस पर सुखवंत सिंह ने 5200 रुपए ऑनलाइन माध्यम से दिए. पीड़ित ने पूरे मामले की ऑडियो रिकार्डिंग कर ली और एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की. एसीबी की ओर से कार्रवाई न होने पर सुखवंत सिंह ने एसपी से शिकायत का फैसला किया. इसकी भनक आरोपी एएसआई को लग गई. शिकायत न करने की गुजारिश करने वो सीधे शिकायतकर्ता सुखवंत सिंह के घर पहुंच गया और उनके पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा. एएसआई की यह करतूत सुखवंत सिंह के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Last Updated : Mar 25, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details