Arun Sao Targets Congress: कांग्रेस जितना भी परिवर्तन करे, जनता ने भी परिवर्तन का मन बना लिया है: अरुण साव - प्रदेश कांग्रेस कमेटी
गौरेला पेंड्रा मरवाही: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पेण्ड्रा पहुंचे, यहां उन्होंने गौरेला में भारत सरकार के उपक्रम नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में शिरकत किया. साव यहांं पंडित माधवराव सप्रे प्रेस क्लब पहुंचे, जहां पर माधवराव सप्रे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद प्रेस क्लब में स्थानीय पत्रकारों से चर्चा की है.
भूपेश सरकार में बदलाव पर कांग्रेस को घेरा: इस मौके पर अरुण साव ने कहा कि "कांग्रेस में इन दिनों परिवर्तन का दौर चल रहा है. टीएस सिंहदेव, जो मुख्यमंत्री बनना चाह रहे थे, उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया गया. उसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष को बदला गया. आगे भी कुछ बदलाव के संकेत दिख रहे हैं. प्रदेश की जनता ने भी परिवर्तन का मन बना लिया है, इसलिए कांग्रेस डरी हुई है, घबराई हुई है. कांग्रेस जितना भी परिवर्तन कर ले, जनता ने राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है."
बता दें कि चुनाव नजदीक होने के कारण लगातार भाजपा के बड़े नेताओं का प्रदेश में दौरा चलता रहेगा. इस बात की जानकारी अरुण साव ने दी है.