छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अरुण साव ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

ETV Bharat / videos

Arun Sao Targets Bhupesh Government: बीजेपी नेताओं पर केस को लेकर भड़के अरुण साव, बघेल सरकार पर बोला हमला ! - बस्तर में हुए बीजेपी नेताओं की हत्या

By

Published : Feb 19, 2023, 5:33 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही है. पिछले 1 महीने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में 17 फरवरी को प्रदेश व्यापी चक्काजाम और आंदोलन किया गया था. वहीं जिसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज किया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रहे हो एफआईआर को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.

अरुण साव का कांग्रेस सरकार पर निशाना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "राज्य की कांग्रेस सरकार लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. एक तरफ टारगेट किलिंग हो रही है, राज्य में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है. लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर एफआईआर दर्ज करा कर फिर से कांग्रेस सरकार ने कायरता पूर्वक काम किया है."

सरकार के खिलाफ किया आवाज बुलंद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं, ना हम डरेंगे, ना झुकेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता के हित में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए पूरी ताकत के साथ सरकार के साथ लड़ाई लड़ेंगे." 

यह भी पढ़ें: 'क्या अब भूपेश सरकार को है NIA पर भरोसा', DGP के खत पर अरुण साव का सवाल

डीजीपी कुलदीप जुनेजा के खत से मचा बवाल: छत्तीसगढ़ के डीजीपी कुलदीप जुनेजा ने बस्तर में हुए बीजेपी नेताओं की हत्या मामले की जांच NIA से कराने की मांग रखी है. डीजीपी का यह खत सार्वजनिक हो गया है. जिसके बाद DGP के खत को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सवाल दागे हैं. उन्होंने पूछा है कि 'क्या भूपेश सरकार को अब NIA पर भरोसा हो गया'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details