Arun Sao on ED raid: भूपेश बघेल गरीबों को लूटने वालों के पक्ष में खड़े दिखते हैं: अरुण साव - छत्तीसगढ़ में ईडी रेड
रायपुर:कांग्रेस अधिवेशन से पहले कांग्रेसी नेताओं के घर सोमवार को तड़के सुबह ईडी की रेड पड़ी है. इडी की टीम कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं के घर पहुंची है. ईडी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रवक्ता आरपी सिंह, श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, महामंत्री रवि घोष, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर छापा मारा है. ईडी की इस कार्रवाई को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. साव ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने भी इस मामले को लिकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही है.
"भाजपा के आरोपों को पुख्ता कर रहीं कार्रवाई":भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है. लगातार जंच का काम चल रहा है. आज की जो कार्रवाई है. ईडी के छापे की खबर है. यह भाजपा के आरोपों को पुख्ताकरता है कि छत्तीसगढ़ में हर स्तर पर व्यापर भ्रष्टाचार है. छत्तीसगढ़ के लोगों के खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है. अभी कर ईडी ने जो कार्रवाई की है उसमें बड़ी मात्रा में संपत्तियों की दस्तावेज मिली है."
"भूपेश बघेल गरीबों को लूटने वालों के पक्ष में खड़े हैं":भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "आज ईडी ने जो कार्रवाई की है. वो इस बात को प्रमाणत करता है कि छत्तीसगढ़ में गरीबों को लूटा जा रहा है. भूपेश बघेल जो हैं वो भी इन गरीबों को लूटने वालों के पक्ष में खड़े दिखते हैं. ये छत्तीसगढ़ के गरीबों के साथ अन्याय है. ये छत्तासगढ़ के गरीबों के साथ अत्याचार है. जब उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे को लूटा जा रहा हो और प्रदेश का मुखिया लूटने वालों के साथ दिखे."