छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Anganwadi Worker Protest In Rajnandgaon: राजनांदगांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का प्रदर्शन - आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Jan 28, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और साहायिका संघ ने एक बार फिर आंदोलन किया है. राजनांदगांव में 6 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिलेभर की आंगनबाड़ी और सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने ओवर ब्रिज के नीचे धरना दिया. यह धरना प्रदर्शन और हड़ताल अनिश्चितकालीन है और जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक यह हड़ताल पर रहेंगे.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का प्रदर्शन: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि "पिछले 6 वर्षों से उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है और उनकी कई मांगें हैं. जिसमें उन्हें कलेक्टर दर पर पेमेंट मिलने की मांग सबसे ज्यादा अहम है. इसके अलावा शासकीय कर्मचारी के तौर पर उनकी भर्ती होनी चाहिए . इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से किए गए वादों को पूरा करने की मांग की है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का पड़ाव कुछ दिन पूर्व रायपुर में था. लेकिन यह पड़ाव समाप्त करके सभी अपने-अपने जिले लौट चुके थे. लेकिन एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने आवाज बुलंद कर दी है. वे अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं.

28 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना: दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कई संगठन बने हुए हैं. लेकिन आगामी आंदोलन में यह सारे संगठन एकजुट होकर एक ही मंच के नीचे आंदोलन करेंगे. इन्होंने अपने मांगों को मनवाने के लिए एक लंबी रणनीति भी तैयार की है, जिसमें 2 जनवरी को सहायक परियोजना अधिकारी के दफ्तर में नारेबाजी के साथ ज्ञापन सौंपा. 7 जनवरी से 22 जनवरी तक काम करते हुए काली पट्टी और बैच लगाकर सांकेतिक विरोध किया गया. 9 जनवरी को जिलास्तर में कलेक्टरों को ज्ञापन दिए. इसके बाद 23 जनवरी से 27 जनवरी तक रायपुर के बूढ़ा तालाब पर 5 दिन धरना प्रदर्शन किया. 28 जनवरी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अनिश्चितकालीन धरने पर हैं.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details