रायपुर की नन्ही अमायरा पासपोर्ट का कवर देख बताती है कंट्री का नाम - गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड
14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर देश में चिल्ड्रंस डे मनाने की परंपरा है. चिल्ड्रंस डे के खास मौके पर हम आपको राजधानी की ऐसी होनहार बच्ची से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने 6 साल की उम्र में ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. राजधानी रायपुर की अमायरा अग्रवाल 6 साल की है और केजी 2 में पढ़ाई करती है. अमायरा ने महज 1 मिनट में 61 देशों का नाम बताया. खास बात यह है कि अमायरा ने यह देश के नाम पासपोर्ट कवर को देखकर बतलाया है. अमायरा हमारे छत्तीसगढ़ की पहली बिटिया है, जिन्होंने इतनी कम उम्र में पहले प्रयास में ही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाने में सफलता हासिल की है. इनकी इस प्रतिभा को देखकर देश भर में आज इनकी चर्चा हो रही है.अमायरा की मां ने बताया "अमायरा ने 3 महीने की ऑनलाइन कोचिंग की थी. उनकी टीचर चेन्नई से ऑनलाइन क्लास लेती थी. अमायरा की मेमोरी शार्प है. ऐसे में कम समय में ही उसने गिनीज में अपना नाम दर्ज करवाया. अमायरा को नई नई चीजें सीखना पसंद है. Amyra Agarwal made world record in raipur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST