छत्तीसगढ़

chhattisgarh

इफ्तार पार्टी

ETV Bharat / videos

गौरेला पेंड्रा मरवाही में अमित जोगी ने दिया इफ्तार पार्टी - इफ्तार पार्टी

By

Published : Apr 20, 2023, 11:40 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही में जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बुधवार को 27वें रोजा पर इफ्तार पार्टी दी. गौरेला स्थित अपने आवास पर अमित जोगी ने इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ जेसीसीजे पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हुए. इफ्तार पार्टी के बाद मीडिया से मुखातिब हो अमित जोगी ने कहा "ये हमारी गंगा जमुनी तहजीब का अंश है कि सभी समाज एक साथ बैठ कर एक दूसरे के धार्मिक आयोजनों में शामिल हो रहे हैं.सभी धर्म के लोग एक दूसरे के धर्मों का सम्मान रखते हुए एक साथ सभी धार्मिक आयोजनों में अपनी सहभागिता रखते हैं ये ही इस मुल्क की खूबसूरती है." अमित जोगी ने सभी से आग्रह किया कि चंद लोग सभी समाज में समाज को तोड़ने वाले होते हैं. हमें ऐसे विभाजनकारी तत्वों से बच कर रहना है. हमेशा समाज को आपस में जोड़ने वाला काम करना है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details