छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का कांग्रेस पर साधा निशाना

ETV Bharat / videos

कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टी बनने के बाद भी संतुष्टि नहीं मिली, अभी और नीचे जाना है: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल - राहुल गांधी के संसद की सदस्यता

By

Published : Mar 28, 2023, 3:03 PM IST

बिलासपुर: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के मामले पर राजनीति जारी है. मंगलवार को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने राहुल की सदस्यता जाने को लेकर बयान जारी किया है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि "लोकतंत्र की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी स्वयं अलोकतांत्रिक काम करती हैं. इस देश में कानून से बड़ा कोई नहीं है." उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता जाने के लिए उन्हीं को जिम्मेदार ठहराया है.

"कांग्रेस पार्टी को कानून पर कोई भरोसा नहीं":पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मालूम था कि राहुल गांधी कभी ना कभी यह गलती करेंगे, इसीलिए उन्होंने अध्यादेश लाया था. लेकिन बिना पढ़े ही अध्यादेश को खुद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ दिया था, जिसका परिणाम आज वह अपनी सदस्यता खोकर भोग रहे हैं. अगर उस समय अध्यादेश को पढ़ लेते और पास होने देते तो आज उनकी सदस्यता बरकरार रहती, लेकिन वह खुद अपनी संसद से सदस्यता जाने के जिम्मेदार हैं. कांग्रेस पार्टी को कानून पर कोई भरोसा नहीं है."

क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि "कांग्रेस अपने कृतियों के कारण क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है. आज कांग्रेस कुछ ही राज्यो में सिमट गई है, लेकिन ऐसा ही होता रहा तो लगता है कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी में भी इनको संतुष्टि नहीं मिलेगी और इनको अभी और नीचे जाना है. ये और नीचे जाना चाहते है तो भगवान इनकी इच्छा पूरी करेगा और आने वाले समय में कांग्रेस और नीचे चली जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details