छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Balodabazar: रुरल इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण में गड़बड़ी के आरोप

By

Published : Apr 12, 2023, 6:38 PM IST

इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण में गड़बड़ी के आरोप

बलौदाबाजार-भाटापारा: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने इस साल के बजट में 8 से ज्यादा रुरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का प्रावधान किया है. जिसके तहत बलौदाबाजार-भाटापारा में भी यह पार्क बन रहा है. जिले के जनपद पंचायत भाटापारा के ग्राम गुड़ेलिया में रुरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. लेकिन गौठान में सरकारी निर्माण में नियमों के खिलाफ जाकर लाल ईटों का उपयोग किया जा रहा है. यहां जनपद सीईओ की निगरानी में पूरा निर्माण कार्य किया जा रहा है.

महात्मा गांधी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क गुड़ेलिया के निर्माण कार्य में गड़बड़ी देखी जा रही है. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2012-13 में लाल ईटों पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रदेश में इसके बाद से सभी सरकारी निर्माण फ्लाई एश ब्रिक्स से हो रही है. बावजूद इसके बलौदा बाजार भाटापारा जिले के जनपद पंचायत भाटापारा के ग्राम गुड़ेलिया में महात्मा गांधी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण लाल ईटों से किया गया है. इस बात को लेकर गौठान अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने अधिकारियों से नाराजगी और आपत्ति दर्ज कराई है.

गौठान अध्यक्ष ने अधिकारियों से जताई नाराजगी: बिना निर्माण कार्य पूरा हुए ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गौठान का उद्घाटन किया गया है. यह पूरी तरह से सरकारी निर्माण है, जिसके लिए भूपेश बघेल सरकार 8 से ज्यादा उद्योग स्थापित करने 2 करोड़ रुपए यहां खर्च कर रही है. इस निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को वर्चुअली उद्घाटन किया था. इस बात को लेकर गौठान अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने अधिकारियों से नाराजगी और आपत्ति दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details