Raipur latest news : कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल का हाल, गंदगी और बदबू से परिसर बेहाल - सोनिया और राहुल गांधी
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन 26 फरवरी को संपन्न हुआ. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह नगर में कांग्रेस का यह महा अधिवेशन 24 से 26 फरवरी 3 दिनों तक किया गया. जिस तरह से इसकी तैयारियों में कई दिन लगे. वहीं अब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अधिवेशन स्थल में क्या स्थिति है. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम नवा रायपुर पहुंची. हमने वहां देखा कि बड़े-बड़े जो पंडाल लगाए गए थे उसे वापस उतारने का काम किया जा रहा है.
कार्यक्रम स्थल पर अब गंदगी का आलम :कांग्रेस के महाधिवेशन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे. ऐसे में उनके भोजन की व्यवस्था भी अधिवेशन स्थल पर ही रखी गई थी. जिस स्थल पर भोजन की व्यवस्था की गई थी वहां गंदगी पसरी है. बता दें कि कार्यक्रम को 24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. ऐसे में ना ही वहां सफाई व्यवस्था देखी गई और ना ही सफाई व्यवस्था का अमला नजर आया.
आसपास के ग्रामीण इकट्ठा कर रहे कबाड़ :कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यक्रम स्थल में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसे देखने के बाद आप सभी चौंक जाएंगे.आसपास के ग्रामीण और बच्चे कार्यक्रम स्थल के पास रखे कचरों से कबाड़ इकट्ठा करते हुए नजर आएं. ईटीवी भारत ने जब उनसे बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. हालांकि आफ द कैमरा ग्रामीणों ने बताया कि" वे पास के गांव से आए हैं. प्लास्टिक की बोतल, गत्ते और प्लास्टिक के रिसायकिल होने वाले सामानों को इकट्ठा कर रहे हैं जिसे वे कबाड़ में बेचेंगे.''
ये भी पढ़ें- जानिए सोनिया और राहुल गांधी को पहनाए गए बीरन माला का आदिवासी कनेक्शन
स्वच्छ रायपुर का नारा देने वालों पर उठे सवाल: एक तरफ रायपुर के महापौर एजाज ढेबर छत्तीसगढ़ की राजधानी को सबसे स्वच्छ बनाने का दावा करते हैं. सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.इस अधिवेशन में महापौर को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली थी. जिसका निर्वहन उन्होंने बखूबी किया. लेकिन जब बात सफाई की आई तो महापौर के दावे ही फेल हो गए. इस अधिवेशन के समाप्त होने के बाद चारो ओऱ गंदगी के आलम ने एक बार फिर साबित किया है. सफाई को लेकर दावा करने वाले जनप्रतिनिधि कितने सजग हैं.