Adipurush Movie Controversy: कांकेर में NSUI कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल में किया बवाल
कांकेर: आदिपुरुष फिल्म पर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ में लगातार इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. कांकेर में मंगलवार को NSUI के कार्यकर्ताओं ने कांकेर सिटी सेंटर मॉल में भारी बवाल काटा. कार्यकर्ता आज दोपहर सिटी सेंटर मॉल में स्थित सिनेमा हॉल में पहुंच कर आदिपुरुष फिल्म न चलाने और पोस्टर हटाने की बात कहने लगे. इस दौरान 2 घंटे तक कार्यकर्ता धरने में बैठ गए. जिसके बाद पुलिस की दखल के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान पुलिस के साथ झूमा झटकी भी देखने को मिली.
आदिपुरुष फिल्म के खिला NSUI ने खोला मोर्चा:NSUI अध्यक्ष सुमित रॉय ने बताया कि"आदिपुरुष फिल्म के विरोध में सिनेमा हॉल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया गया. कांकेर जिला एनएसयूआई के द्वारा सिटी सेंटर में लगे फिल्म आदिपुरुष के विरोध में ओम राउत का पुतला दहन कर सिटी सेंटर के अंदर बॉक्स ऑफिस के सामने हनुमान चालीसा पढ़ा गया. समय, संस्कृति को लेकर गलत संवाद प्रस्तुत किए गए हैं. जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है. फिल्म के दृश्य में हनुमान जी और मेघनाथ के बीच का संवाद मर्यादित नहीं है. हम हमारी संस्कृति और आस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब तक फिल्म के संवाद को लेकर परिवर्तन नहीं हो जाते, तब तक फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध लगाई जाए. हम फिल्म को सिनेमाघरों में चलने नहीं देंगे."
कांकेर में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने काफी बवाल किया. पुलिस के समझाने के बाद भी कार्यकर्ता सिनेमा हॉल से नहीं उठे, तो पुलिस बल का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को हटाया गया.