Car Stunt Video: कार स्टंट करने वाले मनचलों पर पुलिस का एक्शन - बैरियर चौक चांपा
जांजगीर चांपा: जिले में भी अब महानगरों की तरह ही युवा चलती कार और बाइक में स्टंट करते दिख रहे हैं. लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ जिले की पुलिस भी सख्त हो गई है. ताजा मामला चांपा का है. जहां एक राहगीर ने कार में स्टंट कर रहे दो युवकों का वीडियो पुलिस अधीक्षक को भेजा और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांपा पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है.
राहगीर ने बनाई वीडियो:15 मार्च की रात लगभग 12 बजे दो युवक अपनी कार से बैरियर चौक चांपा से हसदेव नदी पुल की तरफ जा रहे थे. इस दौरान वे तेजी से और लापरवाही के साथ नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कार चला रहे थे. वे वीडियो और सेल्फी भी मोबाइल से ले रहे थे. युवकों के इस स्टंट को रोड से गुजरने वाले राहगीर ने वीडियो बना लिया और इसे एसपी विजय अग्रवाल को रात साढ़े बारह बजे के लगभग भेज दिया.