Durg Crime News: फाइनेंस कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी रायपुर से गिरफ्तार - दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव
दुर्ग:फाइनेंस कंपनी के नाम पर भोले भाले लोगों का ठगने वाले अंतरराज्यीय जालसाज गिरोह का पर्दाफाश शनिवार को दुर्ग पुलिस ने किया है. आरोपियों के पास से 10 कार के आलावा 1 बुलेट, 1 वॉशिंग मशीन सहित अन्य सामान पुलिस ने जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी गई है. दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में आए ये तीनों वही ठग है, जो की कई राज्यों में भोले भाले लोगो को घरेलू सामानों के फाइनेंस के नाम पर बेवकूफ बनाते थे और उसके बाद आसानी से उन्हीं फाइनेंस की गई वस्तुओं को अन्य राज्यों में थर्ड पार्टी को बेच दिया करते थे.
खुर्सीपार के हेमंत को बनाया निशाना तो शिकंजे में फंसे: ये शातिर जालसाज दुर्ग पुलिस के शिकंजे में तब आ पाए, जब गिरोह के लोगों ने खुर्शीपार के हेमंत कुमार को निशाना बनाया. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस गिरोह का खुलासा करते हुऐ बताया कि "हेमंत को अपनी बेटी की शादी को लेकर 20 हजार रुपयों की जरूरत थी, जिसका जिक्र उसने अपने एक परीचित शिवकुमार से किया था. इसके बाद सबसे पहले उसके परिचित ने ही इन आरोपियों से उसका संपर्क कराया. सबसे पहले एक बुलेट फिर एक महेंद्रा एस यूवी कार और एक वॉशिंग मशीन का फाइनेंस पीड़ित ने अलग अलग तारीखों में कराया. इसके बाद विभिन्न कंपनियों के द्वारा जब प्रार्थी को किस्त की अदायगी की नोटिस आनी शुरू हुई तो उसने पुलिस में शिकायत की. इसके बाद अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसमें अंतरराज्यीय जालसाज बेनकब हो सके हैं."