MCB News : जंगल में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार - manendragarh Forest Area
एमसीबी :क्षेत्र के संरक्षित वनों को आग से बचाने के लिये पूरा वन अमला मुस्तैद हो गया है. इन दिनों अक्सर जंगल में आग लगने की खबरें आती हैं. ऐसे ही एक मामले में जंगल में आग लगाने वाले पर काूननी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है. आपको बता दें कि गर्मियों के मौसम में जंगल को आग से बचाने वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुदूर क्षेत्रों में पहुंचकर वन सुरक्षा के लिए नागरिकों को जागरूक करने मुहिम चला रहे हैं.
कैसे हुई गिरफ्तारी :परिक्षेत्राधिकारी बहरासी इन्द्रभान पटेल ने बताया कि ''वन भ्रमण के दौरान एक संदेही मिला. कक्ष क्रमांक P 1072 के चौरापारा में आग लगाते हुए अपराधी बिकई आत्मज बुद्धुराम को पकड़ा गया. आरोपी को मौके पर डेढ़ बजे रात को पकड़ा गया. उसके खिलाफ वन अपराध प्रकरण का केस दर्ज किया गया है.''
ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ के जंगलों में लगी आग,लाखों की वन संपदा राख
आग लगाने वाले को भेजा जेल :परिक्षेत्र सहायक उमरवाह ने भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा समेत जैव विविधता अधिनियम 2002 की धारा लगाकर अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय जनकपुर में पेश किया. अपराधी को उप जेल मनेंद्रगढ़ भेज दिया गया है.