accident in surguja: सरगुजा में सड़क पर कार में लगी आग, बाल बाल बचे लोग - अम्बिकापुर शहर
सरगुजा: अम्बिकापुर शहर में भारी भीड़ वाले इलाके में एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार में आग की लपटें बढ़ने लगी. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन किया. लेकिन पास में ही मौजूद कोतवाली थाने से पुलिस कर्मी वहां पहुंच गये और बगल में अंबिकापुर नगर निगम की पानी टंकी से तुरंत पानी टैंकर वहां लाया गया. पुलिस ने नगर निगम के पानी टैंकर की मदद से आग बुझाई और राहत की सांस ली. जिस जगह पर कार में आग लगी वह रिहायशी इलाका है. ऐसे में अगर जल्द आग पर काबू ना पाया जातो तो बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया था लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पुलिस और नगर निगम की टीम ने मिलकर आग को बुझा दिया. कार में आग किस वजह से लगी ये तो पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात का भी पता लगा रही है कि आग किस कारण से लगी या फिर किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर तो आग नहीं लगा दी. फिलहाल आग लगने के कारण के बारे में पुलिस जांच के बाद ही पता लग पाएगा.