Raigarh: एनसीएल कोल खदान में कार और ट्रक की भिड़ंत, दो कर्मचारियों की मौत, पांच घायल
रायगढ़: मंगलवार की सुबह ओडिशा के हिमगिर थाना क्षेत्र के एमसीएल गर्जनबहल कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया. कोयला खदान के भीतर कार और टिपर में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के वक्त कार में 7 लोग सवार थे. जो एमसीएल कोल खदान के कर्मचारी हैं. दुर्घटना में 2 की मौत हो गई और 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं. पांचों घायलों को रायगढ़ के जिंदल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एनसीएल के दर्जनभर अधिकारी और एनसीएल के अधिकारी रायगढ़ के जिंदल हॉस्पिटल और रायगढ़ जिला चिकित्सालय में मौजूद हैं.
अधिकारियों पर मामले को दबाने का आरोप: हादसे के पांच घायलों को रायगढ़ के जिंदल अस्पताल में लाया गया है. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी कर्मचारी एमसीएल के कर्मचारी हैं. जो सुबह 6:00 बजे ड्यूटी के लिए निकले थे. घटना के बाद घायलों के परिजनों ने आरोप लगाया कि, एनसीएल के अधिकारी दुर्घटना को दबाना चाह रहे थे. हमें बिना सूचना दिए ही, घायलों को रायगढ़ रेफर कर दिया गया. घायलों से परिजनों को मिलने नहीं दिया जा रहा है."
क्या कहते हैं अधिकारी: एनसीएल अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि "घटना सुबह 8 बजे की है. जिसकी सूचना मिलते ही एनसीएल के अंदर ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इनका प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद इन्हें रायगढ़ जिंदल हॉस्पिटल शिफ्ट कराया गया है. घटना में 2 लोगों की मौत हुई है और 5 घायल हैं. मृतकों का पोस्टमार्टम भी रायगढ़ जिला अस्पताल में कराया जा रहा है." बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब कर्मचारी अपनी शिफ्ट बदल रहे थे.