छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आंगनबाड़ी वर्कर्स का बढ़ा मानदेय

ETV Bharat / videos

Aanganbadi workers thanks to CM Bhupesh : आंगनबाड़ी वर्कर्स का बढ़ा मानदेय, लेकिन नहीं टूटी हड़ताल

By

Published : Mar 6, 2023, 8:28 PM IST

बेमेतरा:प्रदेश सरकार ने अपने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के वेतन वृद्धि किए जाने की घोषणा की है. जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.कार्यकर्ता सहायिकाओं ने ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते हुए नगर में रैली निकालकर अपनी खुशी जाहिर की.

खुशी में खेली होली :गौरतलब है कि आज प्रदेश सरकार ने अपने बजट पेश किया है और बजट के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हड़ताली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार एवं सहायिकाओं को 5 हजार रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की. बेमेतरा तहसील के बाहर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ में खुशी की लहर है. उन्होंने जमकर होली खेलकर उत्साह व्यक्त किया है. ढोल नगाड़े की धुन पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नगर में रैली निकालकर उत्साह व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें-होली से पहले सजा बाजार, पिचकारी और हर्बल गुलाल की मांग ज्यादा

घोषणा के बाद भी जारी रहेगी हड़ताल :बेमेतरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समिति जिला अध्यक्ष विद्या जैन ने ''ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा प्रदेश सरकार ने हमारी बातों को सुना और बजट में शामिल किया. इसके लिए हम उनके आभारी हैं.सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया. हमें कलेक्टर दर पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही हमारी मांग को पूर्ण करने की कोशिश की गई है जो अभी अधूरी है. हमारा आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details