छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आम आदमी पार्टी ने निकाला कैडल मार्च

ETV Bharat / videos

बालासोर ट्रेन हादसे की हो उच्च स्तरीय जांच, परिजनों को मिले उचित मुआवजा: आम आदमी पार्टी - ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे

By

Published : Jun 4, 2023, 11:14 PM IST

रायपुर: आम आदमी पार्टी ने रविवार को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. पदाधिकारियों ने रायपुर के अंबेडकर चौक कलेक्ट्रेट के सामने दिवंगत लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया और कैंडल मार्च निकाला. इसके अलावा 2 मिनट का मौन रखकर भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की. 


दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग:  आम आदमी पार्टी ने कहा कि "इस रेल दुर्घटना में मारे गए सभी यात्री हमारे अपने थे, जो असमय काल का ग्रास बन गए. इस दुःख की घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ देश का प्रत्येक नागरिक खड़ा है. इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देश में स्थाई उपाय की जरूरत है. जिसके लिए सभी देशवासियों को मिलकर अपना योगदान देना होगा. आप ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि "इस घटना के लिए जो भी दोषी हों, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. जिससे उनका परिवार अपना भरण पोषण कर सके."

उच्च स्तरीय जांच की  मांग: आम आदमी पार्टी के नेता उत्तम जायसवाल ने कहा, "ओडिशा में हुए इस रेल हादसे से सरकार को सीख लेनी चाहिए. आने वाले समय में ऐसे कोई और अप्रिय घटना न हो, इसलिए कड़े कदम उठाना चाहिए. साथ ही रेलवे की खामियों को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए. इसके अलावा यह दुर्घटना इस बात को सोचने के लिए बाध्य करती है कि रेलवे में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. यह इस सदी का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details