Chhattisgarh Election 2023 : 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी उतारेगी प्रत्याशी, बस्तर में प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने किया दौरा - विधानसभा चुनाव
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में बड़ी पार्टियों के नेताओं का आना शुरु हो गया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी बस्तर पहुंचे. कोमल हुपेंडी ने चित्रकोट विधानसभा में जन चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी और आदिवासियों को साधते हुए लगभग 250 की संख्या में आदिवासियों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया. प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी के मुताबिक 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी. छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 साल भाजपा की सरकार को देखा और 8 साल की कांग्रेस सरकार को भी देखा. लेकिन दोनों ने जनता के लिए कोई बेहतर काम नहीं किया. अब छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने दस्तक दिया है.आम आदमी पार्टी ने विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को बेहतर सुविधा दिलाने का दावा किया है. कोमल हुपेंडी के सामने 250 से अधिक की संख्या में ग्रामीण आदिवासियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.