Raipur News: रायपुर में 50 चोरी की बाइक जब्त, 7 आरोपी और 5 खरीदार गिरफ्तार - Raipur News
रायपुर:रायपुर पुलिस ने वाहन चोरों पर नकेल कसी है. डीडी नगर टिकरापारा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. इसके साथ ही पुलिस ने 5 चोरी के वाहन को खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने टिकरापारा थाना अंतर्गत चोरी के 36 वाहन बरामद किए हैं. इसके साथ ही डीडी नगर थाना क्षेत्र में चोरी के 14 वाहन बरामद की गई है. कुल 50 चोरी की गई वाहन पुलिस ने जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. इन आरोपियों में 4 ओडिशा के रहने वाले हैं. सभी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं चोरी के वाहन खरीदने वालों के खिलाफ धारा 411 के तहत कार्रवाई जा रही है.