Chhattisgarh Judo Championship: कोंडागांव के खिलाड़ियों ने 23वें स्टेट जूडो चैम्पियनशिप में लहराया परचम - भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 41वीं बटालियन
कोंडागांव: कोंडागांव के खिलाड़ियों ने 23वें स्टेट जूडो चैम्पियनशिप में अपना परचम लहराया है. जूडो प्रशिक्षण के बाद 17 और 18 जून को छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में 23वें स्टेट जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें जिशान, योगेश और रंजिता ने गोल्ड मेडल और हीरामन और ममता पोयाम ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. बता दें कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल 41वीं बटालियन ने कोंडागांव के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चे को खेल के प्रति जागरुक करने का काम किया है. ये पुलिस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को हर तरह के खेलकूद का प्रशिक्षण दे रहे हैं. आईटीबीपी 41 वीं बटालियन नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विभिन्न खेलों में पारंगत प्रशिक्षकों का चयन कर विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया गया. इसमें जूडो एक मुख्य खेल है. 41वीं बटालियन के जूडो प्रशिक्षकों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित अन्य बच्चों को जूडो की शिक्षा दी है. इसमें प्रतिभावान बच्चों ने मेडल हासिल कर जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है.