कोरिया के चिड़िया पानी में चलित थाना का आयोजन, एसपी ने लोगों को दी साइबर सेल की जानकारी - चिड़िया पानी में चलित थाना का आयोजन
कोरिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पोड़ी थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत चिड़िया पानी में चलित थाना का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर और सीएसपी चिरमिरी प्रितपाल सिंह पहुंचे. गांव के ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साइबर सेल द्वारा ठगी की जाती है उन्हें अपने आधार कार्ड पासबुक डिटेल ना दे. अगर कोई भी गांव में बाहरी व्यक्ति आता है तो शासन की योजना के बारे में बताता है तो पहले इसकी जानकारी अपने सरपंच और पुलिस थाने को देना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST