budget session of parliament: सांसद दीपक बैज ने आदिवासी हितों को लेकर लोकसभा में कही ये बात
नई दिल्ली/बस्तर: संसद के बजट सत्र के दौरान दीपक बैज लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. यूपी के चार नए जिलों में कुछ आदिवासी समुदायों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने के लिए एक विधेयक शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किया गया. इस बिल के तहत गोंड समुदाय को अनुसूचित जाति की सूची से बाहर करने का भी प्रावधान है. इस बिल पर चर्चा के दौरान बस्तर से कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ से जुड़ा प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आदिवासी समुदायों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया था. जो बीते कई वर्षों से केंद्र के पास लंबित है. इस पर भी सरकार को सोचना चाहिए
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST