Lion in Sonwahi village of Koriya: कोरिया में वन कर्मचारियों की हड़ताल के बीच गांव में पहुंचा शेर - chhattisgarh latest news
कोरिया में वनकर्मियों की हड़ताल के बीच गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर (Guru Ghasidas National Park Baikunthpur ) के अंतर्गत पार्क परिक्षेत्र के ग्राम सोनवाही परिसर में शेर घुस आया. ( Lion in Sonwahi village of Koriya) रात को गांव में घुसे शेर की दहाड़ के बाद ग्रामीण काफी दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन विभाग के अधिकारियों ने मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हुए कोई ठोस पहल नहीं की. जिसके बाद ग्रामीण अपने स्तर पर ही शेर को गांव से बाहर भगाने की कोशिश करने लगे. गांव में शेर दिखने के बाद ग्रामीणों में एक तरफ दहशत और दूसरी तरह वन विभाग की तरफ से किसी तरह की मदद नहीं मिलने से परेशान हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST