खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: शिवराज सिंह के शिकारी वाले बयान पर बघेल का पलटवार - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार को खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर थे. मुख्यमंत्री ने कामीनेरा की सभा को संबोधित किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधा. शिवराज सिंह के शिकारी वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जो शिकारी होता है, वही दूसरों को शिकारी कहता है. शिवराज सिंह ने कांग्रेस के विधायक का शिकार किया और अपनी सरकार बनाई. एमपी में जो नैतिकता नहीं था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST