बस्तर में मनरेगा अधिकारी कर्मचारी और ग्राम रोजगार सहायकों की हड़ताल - बस्तर के ग्राम रोजगार सहायक संघ का हड़ताल
अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर बस्तर के मनरेगा अधिकारी कर्मचारी और ग्राम रोजगार सहायक संघ ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. जिससे जिलेभर के कार्यालयों में मनरेगा का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. इस विषय में जिला अध्यक्ष इंद्रजीत साक्य ने बताया कि चुनावी जन घोषणा पत्र में मनरेगा अधिकारी-कर्मचारियों को नियमितीकरण करने का वादा सरकार ने किया था. हालांकि यह वादा आजतक पूरा नहीं हुआ. जिसकी वजह से अधिकारी कर्मचारियों ने आज से हड़ताल शुरू कर दिया है. जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होती. तब तक वे अपना हड़ताल जारी रखेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST