कोयलांचल में खुलेआम सज रही कोयला बिक्री की अवैध मंडी! - कोरबा में कोयला का चोरी
कोयले के अकूत भंडार के लिए प्रख्यात कोरबा जिले में कोयला बिक्री की अवैध मंडी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ग्रामीणों के खदान से चोरी किए कोयले को खुलेआम तराजू से तौलकर बिचौलियों के द्वारा खरीदा जा रहा है. कोयला के इस अवैध कारोबार को कैमरा में कैद करने गए कुछ लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा भी है. यहां एक दिन पहले चाकूबाजी की घटना भी हुई. इस मामले में एसईसीएल के पीआरओ सनीष चंद्र का कहना है कि कोयला चोरी के मामलों पर प्रबंधन की नजर है. चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इन मामलों पर भी संज्ञान लिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST