गौरेला पेंड्रा मरवाही में कहर बरपा रही गर्मी : राहत पाने को लोग ले रहे आईस्क्रीम और जूस का सहारा - Gourela Pendra Marwahi People are drinking juice and eating ice cream to save
मार्च खत्म होते-होते गर्मी भी बढ़ता जा रहा है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में गर्मी से बचाव को लोग जूस और आईस्क्रीम का सहारा ले रहे हैं. अमरकंटक की तराई में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में इन दिनों बेतहाशा गर्मी पड़ रही है. पिछले साल की तुलना में यहां मार्च माह के तापमान में 10 डिग्री की वृद्धि देखी जा रही है. इससे लोग खासे परेशान हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST