रायपुर नगर निगम : पहली बार सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके - रायपुर नगर निगम
छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार नगर निगम की सामान्य सभा में राज्यपाल ने शिरकत की. यह ऐतिहासिक क्षण रायपुर नगर निगम मुख्यालय में 15 मार्च को आया. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा ''महापौर सभापति सहित सभी को मेरे स्वागत के लिए धन्यवाद देती हूं. मैंने व्हाइट हाउस (रायपुर नगर निगम ऑफिस) का बहुत नाम सुना था. मैंने व्हाइट हाउस देखने की इच्छा व्यक्त की थी और आज इसे देखने का मौका मिला. छात्र राजनीति का मुझे अनुभव है. पार्षद बनने का कभी सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ. मुझे एक जागरूक विधायक का सम्मान भी मिला. मैं सभी पार्षदों से भी कहना चाहूंगी कि जनप्रतिनिधि से जनता की बहुत अपेक्षा रहती है. उस अपेक्षा के अनुरूप सभी काम करें.'' (Anusuiya Uikey in general body meeting Raipur Corporation)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST