युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी का कोरबा दौरा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - Korba news
कोरबा में काग्रेंस ने जन जागरण पदयात्रा अभियान चलाया. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी शामिल हुए. जन जागरण पदयात्रा कोरबा से पैदल यात्रा के रूप में बुधवारी के समीप अप्पू गार्डन के पास से शुरू हुई. यहां कोको पाढ़ी ने जन सभा को भी संबोधित किया. इस सभा में जिला युवा कांग्रेस के युवा नेता पदाधिकारी सहित शहर के महापौर भी शामिल थे. गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस स्वागत की कड़ी में शारदा विहार रेलवे फाटक के पास युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी एवं शाह के नाम से चाय दुकान के सहित नाश्ते की दुकान लगाई गई थी. जहां युवा प्रदेश अध्यक्ष को मोदी टी स्टॉल में चाय भी पिलाई गई. इस जगह पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी और अमित शाह के मुखौटे पहने हुए थे.