राजनांदगांव में बुनकर समिति की महिलाओं ने किया सत्याग्रह
राजनांदगांव में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के दिन ही राजनांदगांव शहर के मोहड़ की बुनकर समिति की महिलाओं को भवन से बेदखल करने के मामले में महिलाओं ने सत्याग्रह की राह अपना ली है. अपने मासूम बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने चरखा लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इन महिलाओं का कहना है कि उनके पास कपड़ा बुनने के लिए घर में जगह नहीं है. इस वजह से पूर्व महापौर ने महिलाओं को नगर निगम के भवन में कार्य करने की अनुमति दी थी. लेकिन अब नगर निगम प्रशासन ने इन्हें इस भवन से बाहर कर दिया है. जिससे यह महिलाएं सड़क पर हैं . यही वजह है कि ये महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं.