छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

भिलाई में महिलाओं ने कीचड़ में क्यों किया रैम्पवॉक, VIDEO खूब हुई वायरल - महिलाओं ने कीचड़ में क्यों किया रैम्पवॉक

By

Published : Sep 23, 2021, 6:15 PM IST

छत्तीसगढ़ के भिलाई में महिलाओं का एक अनोखा प्रदर्शन (A Unique Protest Of Women in Bhilai) देखने को मिला है. भिलाई के रोड पर महिलाओं ने खस्ताहाल सड़क का विरोध करने कीचड़ में रैंपवॉक (Ramp Walk in Mud) कर विरोध जताया है. हालांकि महिलाएं और लड़कियां DJ की धुन पर जमकर नाचती हुई भी नजर आई. अब ये वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल (Fiercely Viral in Social Media) है. इसमें महिलाएं नारा लगाते हुए कह रही हैं कि नेताओं से गिफ्ट लोगे तो सड़क कहां से पाओगे... 10 रुपए का मुर्गे खाओगे तो सड़क कहां से पाओगे.. दुर्ग को रायपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्‌ढे हो गए हैं. इन सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. इसी को लेकर शहर की महिलाएं भिलाई के पावर हाउस चौक पर जमा हुई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details