कोरबा में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्कूल में शुरू हुई पढ़ाई - स्कूल खुलने से बच्चे में खुशी
कोरबा: शासन के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश के सभी स्कूल खुल गए हैं. यहां 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू की गई. स्कूल खुलने से छात्रों में काफी खुशी देखने को मिली. स्कूल पहुंचे छात्रों को शिक्षकों ने टीका चंदन लगाकर स्वागत किया. वहीं इस दौरान सैनेटाईजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई थी. स्कूल खुलने के बाद बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी देखने को मिली. शिक्षकों ने टीका-चंदन लगाकर छात्रों का स्वागत किया. स्कूल खोले जाने को लेकर हमने कुछ बच्चों से बात कि, तो उन्होंने स्कूल खुलने को एक सुखद अनुभव बताया है.