चिरमिरी से ट्रेन संचालन को लेकर लोगों ने बिलासपुर डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन - Demonstration regarding train operation
चिरिमिरी रेलवे स्टेशन पर मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल के नेतृत्व में चिरिमिरी से संचालित समस्त ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करने के संबंध में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. जहां चिरमिरी रेल्वे स्टेशन नारेबाजी करते हुए के स्टेशन मास्टर के माध्यम से बिलासपुर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि कोरोना काल के दौरान ट्रेन का संचालन बंद हो गई थी. लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि अगर 2 हफ्ते के अंदर सभी ट्रेन संचालित नहीं होती है तो आगे भी आंदोलन करेंगे.