कवर्धा में मंत्री मोहम्मद अकबर ने लगाए भारत माता जय के नारे
वन, परिवहन आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर मंगलवार को एक दिवासीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे. इस दौरान कवर्धा पहुंचते ही सबसे पहले मंत्री मोहम्मद अकबर ने वार्ड क्रमांक 26 के घोडिया रोड में अवंति बाई लोधी चौक का लोकार्पण किया. जिसके बाद मंत्री अकबर ने नगर के आम्बेडकर चौक स्तिथि 35.76 लाख रुपये की लागत से निर्मित भारत माता मूर्ति का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने भारत माता जय के नारे भी लगाए.