बस्तर में मौजूद है 'मिनी नियाग्रा', देखते ही बनती है इसकी प्राकृतिक खूबसूरती - bastar
जगदलपुर : मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर बस्तर में स्थित चित्रकोट जल प्रपात की खूबसूरती देखते ही बन रही है. कुछ दिन पहले तक ये जल प्रपात सूखा पड़ा था, लेकिन बस्तर में हो रही लगातार बारिश से दोबारा जल प्रपात में पानी आ गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग जल प्रताप पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं.
Last Updated : Jul 12, 2019, 10:53 PM IST