40 हाथियों ने मरवाही में दूसरी बार डाला डेरा - हाथी
सप्ताह भर में दूसरी बार मरवाही वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र में 40 हाथियों के दल (Group of 40 elephants) ने दस्तक दी है. हाथियों के दल ने किसानों की खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण काफी दहशत में हैं, तो ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग (Forest department) की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल वन विभाग की टीम हाथियों की लगातार निगरानी कर रहा है. ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है.