राजनांदगांव में उत्साह के साथ मना गणेश चतुर्थी का पर्व, घर-घर विराजे विघ्नहर्ता - गणेश पूजा
राजनांदगांव में गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) के पर्व पर भक्ति मय वातावरण के बीच भगवान विघ्नहर्ता गली मोहल्लों और श्रद्धालुओं के घरों में विराजित हुए. भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना को लेकर भक्तों में इस साल खासा उत्साह देखा गया. इस वर्ष लॉकडाउन की स्थिति नहीं होने से भक्तों ने गणेश चतुर्थी का पर्व (festival of ganesh chaturthi) काफी उत्साह के साथ मनाया और भगवान विघ्नहर्ता की प्रतिमा ले जाते वक्त भगवान गणेश से कोरोना जैसे विघ्न को हरने की कामना भी की.