शहीद किसानों के नाम समर्पित है संघर्ष का जीत
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा तीनों कृषि बिलों (all three agricultural bills) को वापस लेने की घोषणा के बाद किसान नेताओं ने फैसले को ऐतिहासिक बताया. छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा (Chhattisgarh United Kisan Morcha) वेगेन्द्र सोनबेर के प्रवक्ता ने कहा कहा कि यह शहीद किसानों के लिए यह जीत समर्पित है. एक साल के संघर्ष के बाद बाद जीत मिली है. देश के प्रधानमंत्री यह निर्णय पहले ले लेते तो किसान शहीद नहीं होते. सुबह का भूला अगर शाम को घर आए तो भूला नहीं कहते. उन्होंने पीएम को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने की मांग की.