दंतेवाड़ा के युवाओं की मांग, पुलिस में नौकरी मिलने से पहले मिले ट्रेनिंग
दंतेवाड़ा जिले में आगामी दिनों में पुलिस विभाग में भर्ती (Police Department Recruitment) होनी है. इसे लेकर युवाओं में खुशी के साथ खुद के चयन को लेकर संशय की स्थिति है. भर्ती मापदंड में खरा उतरने के लिए स्थानीय युवा प्रशासन से ट्रेनिंग चाहते हैं. युवाओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रोरेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वहीं अभ्यर्थी अनिल नाग ने बताया कि कोई भर्ती प्रदेश या जिले में निकलती हैं तो यहां के स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के कारण भर्ती प्रक्रिया से वंचित हो जाते हैं. जिसके बाद कलेक्टर दीपक सोनी (Collector Deepak Soni) ने युवाओं की बाते सुनकर आश्वस्त किया कि एक या दो सप्ताह के अंदर जिले में प्रशिक्षण कैंप आयोजित की जाएगी.