नेतृत्व परिवर्तन का फैसला छोटा नहीं होता, हाईकमान बहुत सारी चीजों का परीक्षण करती है-सिंहदेव - कांग्रेस
पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद छत्तीसगढ़ पर सिंहदेव ने बोला कि मामला हाईकमान के पास है. उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में सरकार बनी थी तब दो तीन दिन तक नहीं लगा था कि क्या होगा. छत्तीसगढ़ को लेकर कौतूहल स्वभाविक है. लेकिन नेतृत्व परिवर्तन का फैसला छोटा नहीं होता, हाईकमान बहुत सारी चीजों का परीक्षण करती है.