बेरोजगारी को लेकर राजनांदगांव में कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन - birthday
देश में बेरोजगारी (Unemployment) सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस (Congress) के विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Display) किया. राजनांदगांव के जयस्तंभ चौक पर कांग्रेसियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने देश के पीएम के जन्मदिन पर पकौड़े तले. प्रदर्शन किया. साथ ही बेरोजगारी दूर करने की पीएम से मांग की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (national unemployed day) के रूप में मनाया. कांग्रेस नेता नितिन बत्रा ने कहा देश में एक तरफ महंगाई (Inflation) है तो दूसरी तरफ युवा बेरोजगार हैं.