महंगाई को लेकर आलू प्याज की माला पहनकर डांस करने वाले बीजेपी नेता अब कहां गए- विकास उपाध्याय - BILASPUR
महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस 14 नवंबर से पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान चला रही है. गुरुवार को बिलासपुर में कांग्रेस के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भाजपा वाले आलू, प्याज की माला पहनकर सड़क में आ जाते और विरोध करने लगते थे. वो अब सिलेंडर के 1 हजार रुपए और पेट्रोल के सौ रूपए पार होने के बाद से गायब क्यों हो गए हैं.